पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने मंगलवार 25 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौर चौक के पास अनप्रिविलेज्ड स्कूल में छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री (स्टेशनरी) जैसेकि नोटबुक, पेंसिल, रबड़ इत्यादि का वितरण किया। इसके साथ ही संस्था की टीम ने देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि हमे बच्चे में देश के भविष्य की झलक दिखाई देती है तथा आज अगर हम इनका सही मार्गदर्शन करें तो भविष्य में यही बच्चे देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे। इसके लिए हम सभी संपन्न लोगों को आगे बढ़कर बच्चों के योगदान के लिए सहयोग करना चाहिए।
सिंह ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं। पहल संस्था के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न स्थानों पर स्थित अनप्रिविलेज्ड स्कूलों के जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों को नोटबुक, पेन, पैंसिल, यूनिफॉर्म, जूते, स्कूल बैग इत्यादि मुहैया किया जा रहा है और साथ ही उन्होंने बताया कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगातार जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है।
इस मौके पर पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, प्रिया सिंह, राजेंद्र सिंह चौधरी, कविता चौधरी, रेखा शर्मा, मीना बंसल, कमल किशोर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।