झुगी-झोपड़ियों के जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने की ‘पहल’

मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर 14th जनवरी 2023 को पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने नोएडा, सैक्टर-8 क्षेत्र में स्थित झुगी-झोपड़ियों के गरीब एवम जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने के लिए सकड़ों कंबल प्रदान किए। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम अपने संकल्प के साथ कड़ाके की ठंड से गरीब लोगों को बचाने के लिए हर दिन प्रयास कर रही है।

पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि इस साल जनवरी महीने में अनुमान से अधिक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकरण झुग्गी बस्तियों में गुजर कर रहे गरीब लोगों का बेहाल हो रखा है। उधर प्रशासन ने ठंड और बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली – एनसीआर में ग्रैप 3 लागू किया गया है। इसके तहत प्रशासन प्रदूषण रोकने के सख्त कदम उठा रही है। जिस कारण खुले में आग जलाना अथवा अलाव जलाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा हुआ है। ऐसे में जरूरतमंदों को ठंड से राहत कंबल ही दिला सकता है। इसलिए पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने पिछले महीने से लगातार कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है।

सिंह ने आगे कहा कि हमारी संस्था पिछले कुछ वर्षों से प्रत्येक वर्ष कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीब एवम जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करती रही है। इसी क्रम में संस्था अपने निर्धारित 1100 कंबलों के लक्ष्य को प्राप्त हेतु, दिसंबर से ही कंबल वितरण अभियान चला रही है और इसी के साथ संस्था ने निर्धारित शीतकालीन संकल्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

आज के कार्यक्रम में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, अनिल चौहान, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, रविन्द्र कुमार, कुशाग्र शर्मा, बबलू, जितेंद्र, भोला, धर्मपाल, कुनाल आदि सकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

Donation Hotline

+91 9289-025-085

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?