कोरोना महामारी के मध्यनजर, आज दिनाँक 31.01.2022 को 14th एवेन्यू सोसाइटी में क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवम पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया।
इस वैक्सीनेशन कैम्प में 14th एवेन्यू सोसायटी के सकड़ों निवासियों ने कोविड के बचाव के लिए कोविशील्ड या कोवाक्सिन का टीका लगवाया गया, जिसमे 15वर्ष से 18वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज लगवाई गई और साथ ही साथ व्यस्कों को दूसरी डोज एवम सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज भी लगवाई गई।
संगठन के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु, इस प्रकार के कोविड वैक्सीनेशन कैंप समय-समय पर लगवाए जाएंगे ताकि गौर सिटी क्षेत्र के सोसाइटी निवासियों को कोरोना की लहर से बचाया जा सके।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष, डी.के.सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रेटर-नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान लगातार चलाया जा रहा है और क्षेत्रीय निवासियों के घरों में काम करने वाली सहायिकाओं, सफाई कर्मचारियों, सोसाइटी में गाड़ी साफ करने वाले कर्मचारियों और अन्य सभी जरूरतमंद लोगों को भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन लगवाया जा रहा है।
आज 14th एवेन्यू सोसाइटी के वैक्सीनेशन कैंप में एच.एन.गोयल, डी.एस.पुंडीर, अशुतोष सिंह, आर.एन.त्रिपाठी, सुरेश पचौरी, जी.के.त्रिपाठी एवम अन्य वालंटियर सदस्य उपस्थित रहे।