पहल वेलफेयर फाउंडेशन और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान

गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार 15 मई को पहल वेलफेयर फाउंडेशन तथा गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त जागरूकता अभियान चला कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सैकड़ों सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ चौक पर वाहन चालकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने तथा इसकी उपयोगिता भी बताई।

पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक डीसीपी श्री गणेश प्रसाद शाह जी के साथ मिलकर गौतमबुद्धनगर के प्रत्येक क्षेत्र में ट्रैफिक जागरूकता अभियान अयोजित करने की योजना बनाई है। इसके तहत गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक तथा ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ट्रैफिक जागरूकता आभियान के दौरान यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस टीम के राकेश यादव जी ने बताया कि अभिभावक 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने के लिए न दें। 18 साल से ऊपर के सभी वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी के सभी कागजात लेकर ही वाहन चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं जिससे कि वाहन चालक तथा दूसरे लोगों का जीवन संकट में ना आ जाए।

गौतमबुद्धनगर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सी.पी. मिश्रा जी, आशुतोष सिंह जी तथा शैलेंद्र कुशवाहा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वॉलंटियर सदस्यों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।

आज के ट्रैफिक जागरूकता अभियान के दौरान पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, अतेन्द्र चौहान, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, निर्भय सिंह, एच.एन.गोयल, दिव्यांक शास्त्री, एस.वी. त्यागी, ए.पी.जोशी, मोनिका गुप्ता, रविंद्र कुमार, हिमांशु सिंह, प्रशांत अवस्थी, पंकज सिसोदिया, कृष्णकांत सिंह, ललित गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, बृजेश चौहान, अनिल चौहान, गोपाल चौहान, चौधरी महावीर सिंह, संजीवन साहू, मदन गोपाल शर्मा, चौधरी श्याम सिंह, गौरव राजपूत, गौरव जायसवाल व अन्य सैकड़ों ट्रैफिक वॉलंटियर सदस्य उपस्थित थे।

Donation Hotline

+91 9289-025-085

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?