पहल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाँक 15th मार्च, शुक्रवार को गौर सिटी से 61 सदस्यीय दल, जय श्री राम के जयकारे के साथ अयोध्याधाम के लिए, दो दिवसीय यात्रा रवाना हुई। आज सुबह दो दिवसीय यात्रा दिनाँक 18th मार्च, सोमवार को अयोध्याधाम एवं नैमिषारण्य दर्शन यात्रा, जय श्री राम के जयकारे के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस यात्रा के दौरान सभी भक्तों ने हनुमान गढ़ी दर्शन, श्री राम लला जी के भव्य मंदिर के दर्शन, रात्रि में आध्यात्मिक लेजर लाइट्स शो, प्रातः सरयू स्नान, लता मंगेशकर चौक, कनक महल एवं नैमिषारण्य में चक्र कुंड व ललिता देवी मंदिर के दर्शन किए। सभी दर्शनार्थी भक्त दर्शन यात्रा के दौरान बस में गुलाल होली एवं श्री रामलला जी के भजनों के मधुर स्वर के आनंद में नृत्य करते दिखाई दिए।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि संस्था अपने कथित वचन के अनुशार, इस प्रकार की दर्शन यात्रा की घोषणा बहुत जल्द करेगी और दर्शन यात्रा का उद्देश्य, व्यस्त पारिवारिक जीवन से कुछ समय ईश्वर के लिए निकालकर, सभी भक्तों को समूह में धार्मिक स्थलों के दर्शन करना और साथ ही साथ पहल संस्था का विस्तार कर, पहल संस्था में नए अन्य भक्तों को जोड़ना है। जिसके लिए इक्छुक भक्त संस्था की वेबसाइट के माध्यम से हमारी संस्था से जुड़ सकते हैं। सस्था पिछले कई वर्षों से लगातार वेलफेयर के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जैसेकि धार्मिक स्थलों की दर्शन यात्रा, निःशुल्क ग़रीब बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा, निःशुल्क ग़रीबों के लिए कपड़े एवं भोजन, पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण, रेडी पटरी वाले गरीबों के लिए कंबलों का वितरण, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम में सहयोग और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री इत्यादि।
अयोध्याधाम एवं नैमिषारण्य दर्शन यात्रा में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, केशु चौहान, के.के.ग्रोवर, प्रिया सिंह और इत्यादि भक्त उपस्थित रहे।