पहल सस्था के द्वारा श्री खाटू श्याम जी एवं सालासर बालाजी के निशुल्क दर्शनार्थ हेतु किया गया द्वितीय दर्शन यात्रा का आयोजन
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाँक 25th नवम्बर, शनिवार को गौर सिटी, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट से 56 सदस्यीय दल, श्याम बाबा के जयकारे के साथ खाटू श्याम जी की यात्रा लिए रवाना हुआ। द्वितीय निःशुल्क यात्रा का शुभारम्भ DDRWA के अध्यक्ष आदरणीय श्री एन.पी.सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया, श्री एन.पी.सिंह जी ने सभी भक्तों को मुँह मीठा कराकर और गले में बाबा का पटका पहनकर दर्शनार्थी भक्तों को दर्शन यात्रा की शुभकामनायें दीं। साथ ही पहल संस्था के लगातार नेक कार्य की तारीफ़ करते हुए कहा कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन लगातार गौतम बुद्धनगर में भलाई का कर कर रही है संस्था का प्रत्येक सदस्य प्रशंसा का पात्र है। आज के समय पहल संस्थ डी.के.सिंह के नेतृत्व में अग्रणीय कार्य कर रही है।
आज सुबह दिनाँक 27th नवम्बर, सोमवार को श्री खाटू श्याम जी एवं सालासर बालाजी निःशुल्क दर्शन यात्रा श्याम बाबा के जयकारे के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस यात्रा के दौरान सभी भक्तों ने श्री खाटू श्याम जी एवं सालासर बालाजी के दर्शन किए। सभी दर्शनार्थी भक्त निशुल्क दर्शन यात्रा के दौरान आयोजकों को आशीर्वाद के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते दिखें और दर्शन यात्रा के दौरान श्री खाटू नरेश एवं बालाजी महाराज के भजनों के मधुर स्वर का आनंद मुख्य रूप से श्री दिव्यक शास्त्री जी के सौजन्य से आयोजित किया किया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि संस्था अपने कथित वचन के अनुशार इस प्रकार की निशुल्क दर्शन यात्रा की घोषणा बहुत जल्द करेगी और निःशुल्क दर्शन यात्रा का उद्देश्य, व्यस्त पारिवारिक जीवन से कुछ समय ईश्वर ले लिए निकालकर, सभी भक्तों को समूह में धार्मिक स्थलों के दर्शन करना और साथ ही साथ पहल संस्था का विस्तार कर, पहल संस्था में नए अन्य भक्तों को जोड़ना है। जिसके लिए इक्छुक भक्त संस्था की वेबसाइट www.pahalwelfarefoundation.org/membership/ के माध्यम से हमारी संस्था से जुड़ सकते हैं। सस्था पिछले कई वर्षों से लगातार वेलफेयर के अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर रही है जैसेकि धार्मिक स्थलों की निःशुल्क दर्शन यात्रा, ग़रीब बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा, ग़रीबों के लिए कपड़े एवं भोजन, पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण, रेडी पटरी वाले गरीबों के लिए कंबलों का वितरण, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम में सहयोग और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री इत्यादि।
इस निःशुल्क दर्शन यात्रा में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, श्री बाँके बिहारी जी के भक्त सचिन शर्मा, समीर खोसा, दिव्यक शास्त्री, लक्ष्मण शर्मा, जगजीत बंसल, अरुण कुमार पांडेय, राम नारायण त्रिपाठी, प्रिय सिंह और रविंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।