सकड़ों ग़रीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण

पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने शनिवार, 20 मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौर चौक के पास अनप्रिविलेज्ड स्कूल में सकड़ों छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री और बिस्कुट, जूस इत्यादि का वितरण किया। इसके साथ ही संस्था की टीम ने गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने में लगातार अपना योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि शिक्षा वह प्रभावशाली हथियार है जो अगर बच्चों को सही समय पर दिया जाए तो वह आगे चलकर देश और समाज को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं, समाज की धुंधली तस्वीर में जान डाल सकते हैं। बच्चे अपने और देश के भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं, अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते हैं।

सिंह ने कहा कि हमारी संस्था गरीब और सड़क पर रह रहे बच्चों को गरीबी के अंधेरे से निकालकर शिक्षा की रोशनी में ले जा रही है और आधारभूत सुविधाओं के अभाव में गरीब परिवारों के बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है, जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि गरीब परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों से भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों पर स्थित अनप्रिविलेज्ड स्कूलों के गरीब बच्चों को लगातार पाठ्य सामग्री एवं बुनियादी सुविधाएं को मुहैया किया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बच्चें शिक्षित होंगे तो ही आगे चल कर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे।

इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटरी राजीव चट्टेर्जी ने कहा कि शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है।

आज के इस मौके पर पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, संस्था के सेक्रेटरी राजीव चट्टेर्जी और प्रिया सिंह, राजेंद्र सिंह चौधरी, रेखा शर्मा, मीना बंसल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Donation Hotline

+91 9289-025-085

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?