आज पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने क्षेत्रीय विधायक श्री तेजपालनागर उर्फ़ गुरु जी से मिलकर गौर सिटी क्षेत्र की सार्वजानिक समस्याओं के संदर्भ में पुनः ज्ञापन देकर और बिलंबित समस्याओं के समाधान के संदर्भ में विरतृत चर्चा के दौरान अवगत कराया और साथ ही विधायक जी को गौर सिटी की विभिन्न सोसाइटीयों की सार्वजानिक समस्याओं को सुनने के लिए, गौर सिटी में बुलाने के लिए आमंत्रण दिया।
संस्था की टीम ने 14th एवेनुए सोसाइटी में एक भव्य मंदिर के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए विधायक जी से पुनः हस्तछेप करने के लिए आग्रह किया। जिसके लिए विधायक जी ने सकारात्मक प्रतिकिर्या देते हुए, हर सम्भव मदद का भरोशा दिया।
विधायक श्री तेजपालनागर जी ने कहा कि गौर सिटी की समस्त सार्वजानिक समस्याओं के संदर्भ में ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के विभागों को सूचित कर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करवाया जायेगा और लोगों की समस्याओं के मध्यनजर गौर सिटी में आगामी सप्ताह में जन-संवाद बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि कुछ नई और बिलम्बित सार्वजनिक समस्याओं को विधायक जी के संज्ञान में लाया गया, जैसेकि गौर सिटी-2 की मुख्य रोड का चौड़ीकरण, गौर सिटी में गवर्नमेंट डिस्पेंसरी, गौर सिटी में गवर्नमेंट हॉस्पिटल, गौर सिटी के प्रत्येक चौराहे पर शुलभ शौचालय, गौर सिटी से नजदीकी मेट्रो स्टेशन तक बस सुविधा, गौर सिटी में गौशाला, गौर सिटी में सार्वजनिक बस स्टैंड एवं गौर सिटी में पार्क सौन्द्रीयकरण इत्यादि। जिसके निवारण के लिए विधायक जी ने सकारात्मक प्रतिकिर्या देते हुए बहुत जल्द समाधान का भरोशा दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, राजीव चटर्जी, प्रशांत अवस्थी, राम नारायण त्रिपाठी, के.के. सिंह इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।