दिल्ली एनसीआर में बढ़ते कोविड संक्रमण और चौथी लहर के मद्देनजर मंगलवार 7 जून को ग्रेटर नोएडा, गौड़ सिटी की दिव्यांश फ्लोरा सोसाइटी एवम नोएडा, सेक्टर-120 की प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में पहल वेलफेयर फाउंडेशन तथा क्षेत्रिय गवर्मेंट हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप में सोसाइटी के सकड़ों लोगों ने कोविड टीका लगवाया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्रिय सोसायटियों में टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिससे यहां के निवासी कोरोना की चौथी लहर से बच सकें और सुरक्षा की दृष्टि से गौतम बुद्धनगर की विभिन्न सोसायटियों में निवासियों के लिए भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। साथ ही क्षेत्रीय निवासियों के घरों में काम करने वाली सहायिकाओं, सफाई कर्मचारियों, सोसाइटी में गाड़ी साफ करने वाले कर्मचारियों और अन्य सभी जरूरतमंद लोगों को भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन लगवाया जा रहा है।
आज के दोनों निःशुल्क टीकाकरण कैम्पों के दौरान मोनिका गुप्ता, विपिन तिवारी, भास्कर मिश्रा, विरेंद्र गुप्ता, ललित नारायण, एस.एस. राघव, वी.पी. सिंह, आर.एन. बैनर्जी, आर.एन. शर्मा, एस.के. ग्रोवर, बी.सी. बोरठाकुर, बी.एम. भट्ट व अन्य वॉलंटियर सदस्य उपस्थित थे।