पहल वेलफेयर फाउंडेशन और स्वास्तिक लैब के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14th एवेन्यू सोसाइटी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीनियर डॉक्टर मनोज कुमार और डॉक्टर दिनेश पाण्डेय ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही शुगर की निःशुल्क जॉच, थायराइड प्रोफाइल की निःशुल्क जॉच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और कोविड की जांच आरटीपीसीआर से की गई। शिविर में लोगों को विभिन्न जांच में छूट भी दी गई। इसके अलावा दवा पर 15 प्रतिशत और सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट पर 50 प्रतिशत का लाभ जांच कराने आए लोगों ने उठाया।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि इस कैंप में सोसाइटी के सकड़ों निवासियों के साथ सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ तथा सिक्युरिटी स्टआफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन प्रत्येक महीने होना चाहिए।
इस कैंप के सफल आयोजन में डी.के.सिंह, एच.एन.गोयल, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, मोनिका गुप्ता, आर. एन. त्रिपाठी, ललित नारायण और सोसाइटी के अन्य आयोजक सदस्यों का योगदान रहा।