पहल-संस्था ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

आज पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बेघर हुए सैकड़ों पीड़ित परिवारों के लिए खाद्द्य सामग्री इत्यादि से सहयोग कर मदद का हाथ बढ़ाया। भारतीय संस्कृति के अनुसार नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं वे सच्चे मानव होते हैं।

पहल संस्था की टीम ने बेघर हुए सैकड़ों पीड़ित परिवारों एवं छोटे बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। पीड़ित परिवारों ने बताया कि हमारा पूरा घर पानी में दुब चूका है हमारे पास खाने के लिए बुनियादी राशन भी नहीं है घर में रखा सभी सामान पानी में दुब कर ख़राब हो चुका है एवं छोटे बच्चों ने बताया की हमारे स्कूल की किताब कॉपी भी पानी में भिगकर ख़राब हो चुकी हैं। संस्था ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोशा दिया।

पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बेघर हुए सैकड़ों पीड़ित परिवारों की बहुत ही दर्दनाक स्थिति है, हम सभी सम्प्पन लोगों को आगे बढ़कर पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। हम रोजाना खाद्द्य-सामग्री, फल, दूध, कपड़े, किताब-कॉपी इत्यादि से यथासंभव मदद करते रहेंगे, हम आज भी संस्था के सौजन्य से सैकड़ों परिवारों को आटा, चावल, दालें, मशाले, केले इत्यादि से सहयोग कर मदद की जा रही है। हम संगठन की विचार धारा के अनुरूप सैकड़ों पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं, आप भी दिल्ली के आस पास पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पहल वेलफेयर फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं, हम आपके सहयोग के सदैव आभारी रहेंगे।

आज इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह और प्रिया सिंह, राजीव चटर्जी, दीपक चौहान, जय भगवान इत्यादि उपस्थित रहे।

Donation Hotline

+91 9289-025-085

Other Events

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?