गौड़ सिटी के 11वें एवेन्यू में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कैलाश हॉस्पिटल एवम आदरणीय डॉक्टर महेश शर्मा जी के सहारनीय सहयोग से रविवार 1 मई को निःशुल्क टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। इस टीकाकरण कैंप में सोसाइटी में रहने वाले 150 से अधिक लोगों को निःशुल्क कोविड टीका लगाया गया। कैंप में कोविड टीकाकरण के तहत 18वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज तथा आवश्यकतानुसार बच्चों एवं बड़ों को पहले तथा दूसरे डोज में कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका भी लगाया गया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसीलिए कोरोना से बचाव के लिए गौड़ सिटी के 11वें एवेन्यू सोसाइटी में टीकाकरण कैंप लगाया गया जिससे यहां के निवासी तथा सोसायटी में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना की चौथी लहर से बच सकें।
डी.के.सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए इससे पहले भी ग्रेटर-नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों के निवासियों के लिए कई बार निःशुल्क टीकाकरण कैंप के जरिये टीकाकरण अभियान चलाया गया है और यह अभियान जारी रहेगा। इस टीकाकरण अभियान में सोसायटी के निवासियों के साथ ही घरों में काम करने वाली सहायिकाओं, सफाई कर्मचारियों तथा अन्य सभी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कोविड टीका लगाया जा रहा है।
11वें एवेन्यू में निःशुल्क टीकाकरण अभियान के दौरान पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, दीपक चौहान, मोनिका गुप्ता, रविंद्र कुमार, हिमांशु सिंह, प्रशांत अवस्थी, आर.एन. त्रिपाठी, ललित गुप्ता तथा 11वें एवेन्यू सोसाइटी से अंशुल कुलश्रेष्ठ, आशीष कुमार, नाना जी ब्रारू, सतीश गुप्ता, राकेश सक्सेना, विनय यादव, आशा सत्यनारायण, अंजनी टंडन व अन्य सदस्यों के साथ कैलास हॉस्पिटल से गौरव मिश्रा, सीनियर डॉक्टर एवं नर्स उपस्थित थे।