पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने संस्था के संकल्प के अनुरूप खेरेश्वर गौशाला को विकसित करने का संकल्प लिया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम का उद्देश्य गौ माता का निरंतर देखभाल करते रहना है, जिसके अनुसार संस्था के प्रत्येक सदस्य लगातार गौ माता के देखभाल के लिए कार्य करते रहते हैं। इसी कड़ी में संस्था की टीम के द्वारा खेरेश्वर गौशाला में गौ माता के निरंतर देखभाल और गौशाला को विकसित करने के लिए योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए खेरेश्वर गौशाला की यथास्थिति का संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिससे किसी भी गौ माता को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि संगठन ने खेरेश्वर गौशाला में 500 से अधिक गायों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले हरे चारे की निरंतर व्यवस्था, शुद्ध पानी की व्यवस्था और साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था के लिए योजना बनाकर विकास सुनिश्चित किया, जिसके लिए खेरेश्वर गौशाला को संगठन के द्वारा आर्थिक सहायता एवं खाद्य सामग्री से निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।
इस मौके पर खेरेश्वर गौशाला में वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह के साथ गौशाला के प्रभारी सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, अवनेश कुमार व सुमित कुमार मौजूद रहें.