पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से दिनांक 18 मार्च एवम 19 मार्च 2023 को VVIP Homes सोसाइटी, गौर सिटी-2 में बुक एक्सचेंज फेयर लगाया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के साथ क्षेत्र के सकड़ों अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर पुस्तक दान/आदान-प्रदान मेला (बुक डोनेशन/एक्सचेंज फेयर) आगामी समय में निरंतर अयोजित किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि हमारे बच्चे के सत्र 2022-23 की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जाने को तैयार हैं तो ऐसे में हमारे बच्चों की पुस्तकें अप्रयुक्त हो जाने के कारण उन पुस्तकों को दान अथवा अन्य अभिभावक से आदन-प्रदान किया गया। जिससे हम किसी अन्य बच्चों का भला करने के साथ साथ वातावरण को भी सुरक्षित कर रहे हैं अर्थात् हजारों वृक्षों को कटने से बचाया जा रहा है।
आज के दौर में मध्यमवर्ग के अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने में अत्यधिक खर्च एवम समस्यों का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक समस्या प्रत्येक वर्ष बच्चों की नई नई किताबों का अतरिक्त खर्च है जिसका हमारे संगठन के सौजन्य से इस कार्यक्रम को अयोजित करके समाधान कराने की कोशिश की जा रही है जिसमे हमारे संगठन को संकड़ों अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, अनिल चौहान, दीपक चौहान, रविंद्र कुमार, प्रशांत अवस्थी, अशुतोष सिंह, आर.एन. त्रिपाठी, दौलत राम जैन, प्रदीप भारद्वाज, बलराम शर्मा, रोहित यादव, अरविंद कैरी, अरविंद गुप्ता, शरद कुमार वार्ष्णेय और संकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।