आज मुझे ग़रीब व ज़रूरतमंदों के स्कूल कार्यक्रम के खूबसूरत आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमे नन्हे बच्चों ने अपने आत्मविश्वास व उत्साह के साथ विभिन्न परफ़ॉर्मेंस से उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है। आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं।
इस मौके पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, प्रिया सिंह, राजेंद्र सिंह चौधरी, कविता चौधरी, रेखा शर्मा, मीना बंसल, कमल किशोर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।