आज पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी से मिलकर सार्वजनिक परिवहन बस सुविधा प्रारम्भ किए जाने हेतु ज्ञापन देते हुए, अन्य सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया। विधायक जी ने अधिकृत विभाग को कार्यान्वयन के लिए निर्देशित करने और जल्द से जल्द समाधान का भरोशा दिया।
संस्था के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि पर्थला सेतु के निर्माण के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसका मुख्य कारण सार्वजनिक परिवहन बस सुविधा के अभाव में सभी निवासी अपनी कारों का उपयोग कर रहे हैं। जिससे रोजाना सुबह और शाम को रोड़ों पर अर्थात शनिवार एवं रविवार को भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। यदि प्राधिकरण की ओर से जल्द से जल्द इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा शुरू कर दी जाए तो भयंकर ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी।
संस्था के महासचिव अतेंद्र चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा मेट्रो स्टेशन तक इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। जिससे क्षेत्र के लाखों लोग सार्वजनिक परिवहन बस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आना संभव है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, अतेंद्र चौहान, अनिल प्रताप सिंह, के.के. सिंह, अनिल चौहान, ब्रजेश चौहान इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।