अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देश भर में लोगों ने उत्साह के साथ देखा। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पूजन और अनुष्ठान का अलौकिक क्षण के समारोह को देखने के लिए पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्क्रीन लगाया गया जिससे अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा नव निर्मित राम मंदिर में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा की लाइव प्रसारण लोग एकसाथ मिलकर देख सके। सोमवार सुबह से ही सोसाइटी के लोग अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन की पल-पल की खबर देखने के लिए उत्सुक दिखे। अयोध्या और नव निर्मित भव्य राम मंदिर की सजावट के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण स्क्रीन पर देख लोग राम भक्ति में डूबे रहे। जब प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा था तब पूरा सोसाइटी जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के समय जोर-जोर से श्रीराम के जयकारे लगाए और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के उपरांत भव्य हवन समारोह में सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों के साथ, क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा और क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान शामिल हुए।
500 से अधिक वर्षों के अनवरत संघर्ष के पश्चात आज का यह पावन क्षण भावुक करने वाला है। धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम में प्रभु श्री रामलला विधि-विधान प्राण प्रतिष्ठित हुए हैं। यह हमारी पीढ़ी का परम सौभाग्य है कि हम इस पल के साक्षी हैं। आज का दिन अत्यंत शुभ व ऐतिहासिक है। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम लला अपने महल में विराजमान हैं। हमारे पूर्वज के संकल्पों की सिद्धी होने पर समूचे देशवासियों को हार्दिक बधाई। आज श्री अयोध्या जी के साथ हर गाँव, शहर, देश, विदेश, संपूर्ण विश्व राममय है। आइए, हम सभी भगवान श्री राम के आदर्शों, जीवन मूल्यों को आत्मार्पित करें और समाज व संस्कृति के लिए स्वयं को समर्पित करें।
श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अलौकिक क्षण में पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रियंका तिवारी, सचिन शर्मा, संगीता तिवारी, रमन प्रकाश, दिनेश मिश्रा, निशांत शेखर, पंकज सिंह और सैकड़ों सोसाइटी निवशीगण उपस्थित रहकर श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने।