Invitation for Board Meeting

प्रिय सम्मानित सदस्यों,

विषय: बोर्ड मीटिंग

नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में पहल वेलफेयर फाउंडेशन की प्रथम बोर्ड मीटिंग, 14th एवेन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर 25014/B में दिनांक 10th अक्टूबर 2021, रविवार को सुबह 11बजे से निर्धारित की गई है।

मीटिंग का एजेंडा:

  1. संगठन के सभी सदस्यों का परिचय
  2. संगठन की मुख्य विचार-धारा पर विस्तृत चर्चा
  3. संगठन के मुख्य दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डालना
  4. संगठन के आगामी कार्यक्रम की योजना बनाना
  5. कुछ सदस्यों को अधिकृत जिम्मेदारी का वितरण करना
  6. कुल प्राप्त मेंबरशिप धनराशि को मीटिंग में प्रस्तुत करना
  7. सदस्यों के लिए मैंबरशिप सार्टिफिकेट & आईडी कार्ड का प्रबंध करना
  8. संगठन के मेंबरशिप अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
  9. संगठन के जागरुकता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
  10. संगठन के पारदर्शिता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
  11. संगठन के विस्तार के लिए योजना बनाना

कृपया आप अपनी उपस्थिति कन्फर्म करने का अवश्य कष्ट करें, जिससे प्रथम बोर्ड मीटिंग में 100% उपस्थिति दर्ज हो सके।

यदि कोई भी सदस्य उपरोक्त मीटिंग में अनुपस्थित रहेगा तो संगठन के नियमानुसार अनुपस्थित सदस्य को उपयुक्त कारण के साथ लिखित स्पस्टीकरण देना होगा।

धन्यवाद!

अतेंदर चौहान
महासचिवपहल वेलफेयर फाउंडेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
💬 Need Help?
Hello 👋
Can we help you?