प्रिय सम्मानित सदस्यों,
विषय: बोर्ड मीटिंग
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में पहल वेलफेयर फाउंडेशन की प्रथम बोर्ड मीटिंग, 14th एवेन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर 25014/B में दिनांक 10th अक्टूबर 2021, रविवार को सुबह 11बजे से निर्धारित की गई है।
मीटिंग का एजेंडा:
- संगठन के सभी सदस्यों का परिचय
- संगठन की मुख्य विचार-धारा पर विस्तृत चर्चा
- संगठन के मुख्य दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डालना
- संगठन के आगामी कार्यक्रम की योजना बनाना
- कुछ सदस्यों को अधिकृत जिम्मेदारी का वितरण करना
- कुल प्राप्त मेंबरशिप धनराशि को मीटिंग में प्रस्तुत करना
- सदस्यों के लिए मैंबरशिप सार्टिफिकेट & आईडी कार्ड का प्रबंध करना
- संगठन के मेंबरशिप अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
- संगठन के जागरुकता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
- संगठन के पारदर्शिता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करना
- संगठन के विस्तार के लिए योजना बनाना
कृपया आप अपनी उपस्थिति कन्फर्म करने का अवश्य कष्ट करें, जिससे प्रथम बोर्ड मीटिंग में 100% उपस्थिति दर्ज हो सके।
यदि कोई भी सदस्य उपरोक्त मीटिंग में अनुपस्थित रहेगा तो संगठन के नियमानुसार अनुपस्थित सदस्य को उपयुक्त कारण के साथ लिखित स्पस्टीकरण देना होगा।
धन्यवाद!